• केंद्रीय बजट 2019 का मुख्य आकर्षण l
Third party image reference

  • वित् मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार 5 जुलाई, 2019 को बजट पेश करने के लिए संसद पहुंची, इस बार का बजट इतना कुछ ख़ास नहीं रहा क्यूंकि वित् मंत्री जी ने किसान, हेल्थ केयर सेक्टर आदि के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बोला और ज़्यादातर समय वह अपने पिछले कामों को गिनवाते रही जैसे की हर घर सोच कितने बनवाये, 34 करोड़ एलईडी लाइट्स दी, और तमाम प्रकार की योजनाए लेकिन इस बार के बजट से लोगो को मोदी सरकार से काफी उम्मीदें थी लेकिन मेरे ख्याल से मोदी सरकार उम्मीद पर खरी नहीं उतरी क्यूंकि एक ऐसे चीज के दाम फिर से बढे जोकि पेट्रोल है जिससे आगे आने वाले समय में हर चीज़ के बढ़ने की उम्मीद है क्यूँ परिवहन तो हर चीज़ में इस्तेमाल होते है और इसके साथ एयर इंडिया की विनिवेश की बात करी है, जिससे साफ़ पता चलता है की सर्कार अपनी खुद की एजेंसीज को ढंग से नहीं चला पा रही है l
  • इस बार के बजट के कुछ खास पहलू l
1) पैन और आधार विनिमेय हो जाएगा। आप अपने I-T रिटर्न्स को जल्द ही दर्ज करने के लिए अपने आधार नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
2) इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को घटाकर 5% करने का प्रस्ताव। इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए लिए गए ऋण पर ब्याज पर on 1.5 लाख की अतिरिक्त आयकर कटौती।
3) ₹20 का सिक्का आने वाला है l
4) ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट भारत में हर साल होगी l
5) पेट्रोल की कीमतों में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी और डीजल की कीमतें 2.3 रुपये बढ़ोतरी की गई हैl
6) किताबो के आयत पुर 5% कुटम ड्यूटी लगाई गयी है l
7) सोने और कीमती धातुओं पे 2.5% एक्स्ट्रा सीमा शुल्क लगाई गयी है, अब यह 12.5 % हो गयी है l
8) रेलवे के बुनियादी ढांचे के लिए crores 50 लाख करोड़ का प्रस्ताव।
9) अब साल में 1 करोड़ से ज़्यादा कॅश निकलने पर, 2% टीडीएस कटेगा l
10) वर्ष के लिए year 1.05 लाख करोड़ विनिवेश लक्ष्य।