गुजरात के बनासकांठा में बड़ा बस हादसा हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, करीब 30 से ज्यादा यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है, वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी एसजी शाह ने इस बस दुर्घटना में 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
राहत-बचाव का काम जारी
हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव का काम शुरू हो गया। पुलिस टीम के साथ-साथ ऐंबुलेंस की एक टीम भी दुर्घटना स्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम हादसे में फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश में लगी हुई है।
इस पर पीएम मोदी, अमित शाह ने अपना दुख प्रकट किया है l
No comments:
Post a Comment