Pages

Friday, 11 October 2019

WWE में सामने आई इस खतरनाक रेसलर की रिंग से दूर रहने की वजह l

WWE सुपरस्टार समोआ जो पिछले कुछ समय से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं, जिस वजह से उनके रिंग से दूर होने हो लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब PWInsider ने उनके किसी भी शो में न नजर आने को लेकर अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वो चोट की वजह से इस समय रिंग से दूर चल रहे हैं।

Third party image reference
PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार, समोआ जो के अंगूठे में चोट लगी है। इस वजह से वो इस समय रिंग से दूर चल रहे हैं।

Third party image reference
क्यूंकि रेसलर की लाइफ छोटे तो लगती ही रहती है लेकिन कभी कभार छोटे मोटे छोटे भी बहुत दर्द दे जाती है जिसकी हमे उम्मीद नहीं होती, और सारे रेसलर हर मूव्स को बहुत ही प्रोफेशनल ढंग से परफॉर्म करते है जिससे उनको छोटे कम लगे लेकिन हलकी से चूक लम्बा घाव दे जाती है l

Third party image reference
क्यूंकि हम तो उनकी वापसी का दिल खोल के वेट कर रहे है, अब देखना यह है कि सामोआ जो कब तक ठीक होते है और उनकी एंट्री कैसे और कब होती है l

No comments:

Post a Comment

WWE में सामने आई इस खतरनाक रेसलर की रिंग से दूर रहने की वजह l

WWE सुपरस्टार समोआ जो पिछले कुछ समय से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं, जिस वजह से उनके रिंग से दूर होने हो लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ...