WWE सुपरस्टार समोआ जो पिछले कुछ समय से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं, जिस वजह से उनके रिंग से दूर होने हो लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब PWInsider ने उनके किसी भी शो में न नजर आने को लेकर अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वो चोट की वजह से इस समय रिंग से दूर चल रहे हैं।
PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार, समोआ जो के अंगूठे में चोट लगी है। इस वजह से वो इस समय रिंग से दूर चल रहे हैं।
क्यूंकि रेसलर की लाइफ छोटे तो लगती ही रहती है लेकिन कभी कभार छोटे मोटे छोटे भी बहुत दर्द दे जाती है जिसकी हमे उम्मीद नहीं होती, और सारे रेसलर हर मूव्स को बहुत ही प्रोफेशनल ढंग से परफॉर्म करते है जिससे उनको छोटे कम लगे लेकिन हलकी से चूक लम्बा घाव दे जाती है l
क्यूंकि हम तो उनकी वापसी का दिल खोल के वेट कर रहे है, अब देखना यह है कि सामोआ जो कब तक ठीक होते है और उनकी एंट्री कैसे और कब होती है l